Uttarakhand-धनतेरस पर शिक्षा नगरी में हुआ करोड़ों का व्यापार….. बाजारों में दिखी खूब धन वर्षा

उत्तराखंड राज्य में धनतेरस पर शिक्षा नगरी रुड़की के बाजारों में खूब धन वर्षा देखी गई। लोगों ने सोने- चांदी के आभूषण दोपहिया, चौपहिया वाहन, बर्तन ,मोबाइल, लैपटॉप आदि की खरीदारी की और इस दौरान बाजारों में करोड़ों का कारोबार भी हुआ।

शहर के बाजारों में ग्राहकों की काफी भीड़ रही और चहल- पहल भी देखने को मिली। वहीं लोगों को जाम की समस्या से भी लड़ना पड़ा। इस दौरान रुड़की के बाजारों में काफी खरीदारी हुई हालांकि मौसम का मिजाज भी बदलने से बूंदाबांदी हुई और बाजारों में खुले में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा लेकिन ग्राहकों और कारोबारी में धनतेरस को लेकर काफी उत्साह दिखा इस दौरान बाजारों से जमकर खरीदारी हुई। बता दे की धनतेरस पर परंपरा के अनुसार खरीदारी की जाती है और लोग धनतेरस पर कुछ ना कुछ खरीदते हैं ऐसे में इस दिन करोड़ का व्यापार होता है और शिक्षा नगरी में तो इस बार धनतेरस में खूब खरीदारी हुई। छोटे से लेकर बड़े बाजारों में रौनक देखने को मिली लोगों ने बाइक, कार, लैपटॉप ,मोबाइल ,सोना, चांदी आदि काफी मात्रा में खरीदा।