Uttarakhand:- खाई में गिरी अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही बस….. 27 लोग सवार…. चार की मौत

उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है। अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही बस खाई में गिर गई है बस में 27 लोग सवार थे और चार लोगों के मौत की पुष्टि हुई है, बाकी गंभीर घायल है। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल- रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास गहरी खाई में गिर गई इस दौरान लोग छिटककर इधर-उधर गिर पड़े और दो महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा मौत के मुंह में समा गया इसके बाद खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को रेस्क्यू करते हुए सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया। प्रशासनिक अमला इस हादसे के बाद अलर्ट हो गया है और सुशीला तिवारी अस्पताल को भी अलर्ट पर रखा गया है। 15 एंबुलेंस हल्द्वानी भेजी गई है इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य भी घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंची और आयुक्त दीपक रावत भी सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में पहुंचे।

Leave a Reply