Uttarakhand – घने कोहरे के कारण डंपर से टकरा गई बस….. 22 कर्मचारी सवार

उत्तराखंड राज्य के लक्सर से ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां कर्मचारियों को लेकर जा रही बस घने कोहरे के कारण डंपर से टकरा गई और इस हादसे के दौरान बस में सवार 22 फैक्ट्री कर्मचारी घायल हो गए जिनमें से चालक समेत दो सवारियों को हायर सेंटर रेफर किया गया है और अन्य कर्मचारियों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

लक्सर में पुरकाजी मार्केट के पास स्थित एक फैक्ट्री की बस कर्मचारियो को उनकी शिफ्ट के बाद घर छोड़ने के लिए जा रही थी लेकिन कोहरा होने के चलते लक्सर रुड़की मार्ग पर बहादुरपुर रेलवे क्रॉसिंग के निकट सड़क पर खड़े डंपर से बस की भिड़ंत हो गई जिससे बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बस में सवार लोगों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई तथा सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जिसने घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां से बस चालक समेत दो लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।