एक लंबे समय के बाद लोक सेवा आयोग ने प्रदेश में 9 विभागों में जूनियर इंजीनियरों के 776 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें ग्रामीण निर्माण विभाग में 182, सिंचाई विभाग में 49, लघु सिंचाई विभाग में 39, पंचायती राज विभाग में 21, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में 79, लोक निर्माण विभाग में 222, विद्युत सुरक्षा विभाग में 9, आवास विभाग में 139 तथा कृषि विभाग में 36 जूनियर इंजीनियरों की भर्ती निकाली है|
17 दिसंबर तक इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है| इन पदों में आवेदन निशुल्क किए जाएंगे यहां मुख्यमंत्री का आदेश है| इन भर्तियों के बारे में संपूर्ण जानकारी आयोग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं जो आयोग द्वारा जारी हो चुकी है|
राज्य सरकार के आदेश के तहत आयु सीमा में उम्मीदवारों को 1 वर्ष की छूट दी जाएगी| परीक्षा कराने के लिए आयोग ने 14 शहरों को चुना है जिसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, हल्द्वानी, चंपावत, देहरादून, खटीमा, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, गोपेश्वर, हरिद्वार, नई टिहरी, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी है, इसमें से परीक्षा केंद्र चुनने का अधिकार आयोग ने उम्मीदवार को दिया है|