Uttarakhand:- ध्वस्त नहीं होंगे गंगा कॉरिडोर में आने वाले भवन……..पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में गंगा कॉरिडोर में आने वाले भवनो को ध्वस्त नहीं किया जाएगा। गंगा कॉरिडोर को विकसित करने के लिए प्रतिनिधियों से सुझाव मांगे जाएंगे और उन्हें शामिल किया जाएगा और जो भवन ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर के क्षेत्र में आ रहे हैं उन्हें ध्वस्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा बीते रविवार को कहा गया कि गंगा कॉरिडोर को विकसित करने के लिए जनप्रतिनिधियों की ओर से दिए गए सुझावों को इसमें शामिल किया जाएगा और आगामी 25 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए गंगा कॉरिडोर को विकसित किया जाएगा तथा कॉरिडोर के क्षेत्र में जो भवन आ रहे हैं उन्हें ध्वस्त करने की कोई भी योजना नहीं है। सौंदर्यीकरण का कार्य बिना ध्वस्तीकरण के किया जाएगा और पौराणिक स्थलों के स्वरूप को भी यथावत रखा जाएगा।

Leave a Reply