उत्तराखंड -: 13 से गैरसैंण में होगा बजट सत्र, तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

देहरादून| राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 13 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा| जिसके लिए विधानसभा सचिवालय तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है|
गैरसैंण में भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन के सभामंडल में सदन की कार्यवाही भी अब स्पष्ट रूप से सुनाई देगी| इस सत्र का भी लाइव प्रसारण किया जाएगा|


इस हेतु साउंड सिस्टम को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है| साथ ही बजट सत्र के लिए प्रश्न लगाने में विधायक काफी रुचि ले रहे हैं| विधानसभा को अब तक मिल चुके 529 प्रश्न इसका उदाहरण है|
बताते चलें कि गैरसैंण में भराड़ीसैंड स्थित विधानसभा भवन में मार्च 2022 के बाद कोई भी बजट सत्र आयोजित नहीं हुआ है| इस मामले में विपक्ष कुछ समय पूर्व यहां सत्र का आयोजन न होने को मुद्दा बना रहा था|


पिछले वर्ष देहरादून में हुए शीतकालीन सत्र के दौरान यह घोषणा हुई थी कि बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होगा| 15 फरवरी को हुई कैबिनेट की बैठक में बजट सत्र गैरसैंण में 13 से 18 मार्च तक आयोजित करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई थी| साथ ही विधानसभा अब गैरसैंण में सत्र की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई है|
बता दें कि सदन की कार्रवाई के दौरान सभामंडल में आवाज गूंजती है| ऐसे में वहां स्पष्ट रूप से सुनाई नहीं देता| इसको देखते हुए विधानसभा में जैम पोर्टल के जरिए टेंडर आमंत्रित कर सभामंडल के साउंड सिस्टम को दुरुस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है|
विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि गैरसैंण में होने वाले बजट सत्र को लेकर हमारी तैयारी पूरी है| सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है|