Uttarakhand:- राज्य में 37 घंटे 49 मिनट तक चला बजट सत्र…… बना नया रिकॉर्ड….. पास हुआ बजट

उत्तराखंड राज्य में बीते शनिवार को विधानसभा सत्र के पांचवें दिन 1,01,175.33 करोड़ का बजट पारित हो गया है और विपक्ष द्वारा नौ मदो में बजट कटौती के प्रस्ताव जो रखे गए थे उन्हें अस्वीकृत कर दिया गया है। देर शाम विधानसभा सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई और कार्य स्थगन प्रस्ताव पर विपक्ष ने शिक्षा ,वन, सड़क से जुड़े मुद्दे भी उठाएं। इस बार उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 37 घंटे 49 मिनट तक चला और कार्यवाही के बाद अनिश्चितकाल के लिए सत्र को स्थगित कर दिया गया है। शनिवार को सुबह से सदन की कार्यवाही शुरू हुई और बजट पारित किया गया। सत्ता पक्ष के विधायकों द्वारा भी सत्र में सुझाव दिए गए और सभी बजट कटौती प्रस्ताव अस्वीकृत हो गए। बजट में 59854.65 करोड़ राजस्व और 41220.68 करोड़ पूंजीगत व्यय शामिल है। विधानसभा का बजट सत्र इस बार 37 घंटे 49 मिनट तक चला जो कि अब तक सबसे अधिक समय तक चलने वाला बजट सत्र है।

Leave a Reply