
उत्तराखंड राज्य के रुद्रपुर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में भाई-बहन नकल करते हुए पकड़े गए।
बता दें कि शाम अचानक 5:00 बजे मौके पर हड़कंप मच गया जब मंडकायुक्त दीपक रावत अचानक इग्नू की चतुर्थसेमेस्टर की परीक्षा के दौरान पहुंच गए वह सीधे कक्षाl नंबर 11 में गए और भाई-बहन समेत तीन परीक्षार्थियों के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। मोबाइल से तीनों नकल कर रहे थे कमिश्नर ने दोनों विजीलेटर व एक चतुर्थी श्रेणी कर्मचारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। बता दे कि शाम 5:00 बजे तक एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा बीते शुक्रवार को चल रही थी और कक्ष संख्या 11 में अचानक कमिश्नर दीपक रावत पहुंच गए मौके पर दो छात्राओं व एक छात्रा के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया।
