Uttarakhand breaking -: राज्य में ओमिक्रोन संक्रमित युवती के माता-पिता भी कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में मची खलबली

राज्य में ओमिक्रोन का पहला मामला दून से सामने आया था| दून में ओमिक्रोन का खतरा फिर बढ़ गया है| ओमिक्रोन संक्रमित कांवली रोड निवासी युवती की माता पिता की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है| जिसके बाद एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है| वही, युवती की जांच भी दोबारा कराई गई| उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है| युवती के घर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है|


जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राजीव दीक्षित ने कहा कि, युवती और उसके माता-पिता का स्वास्थ्य सामान्य है| युवती के माता-पिता का सैंपल जिनोवा सीक्वेंसिंग के लिए दून मेडिकल कॉलेज को भेजा गया है| वहीं, उनके घर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने के साथ ही विशेष सतर्कता रखी जा रही है|

कोरोना वायरस की नए वैरीअंट की पहचान करने में लंबा वक्त लग रहा है| अब दून मेडिकल कॉलेज की लैब में इनोवा सीक्वेंसिंग की जांच की जा रही है, लेकिन इसकी रिपोर्ट करीब सप्ताह भर में आ रही है| बता दे की कोरोना संक्रमितो के संपर्क में आई बुजुर्ग दंपति व रुड़की में कोरोना संक्रमित यमन के नागरिक की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है हालांकि इन लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है और स्वास्थ्य विभाग की नजर इन पर है|