
बढ़ती ठंड के साथ- साथ गेहूं के बीजों में भी बढ़ोतरी हो रही है। बता दें कि अन्य खाद्य पदार्थों के साथ अब गेहूं के दाम भी आसमान छू रहे हैं। इस बार उत्तराखंड के किसानों को गेहूं के बीज खरीदने के लिए 9 फ़ीसदी तक अधिक पैसे चुकाने होंगे। यानी कि उत्तराखंड में इस बार गेहूं का बीज महंगा मिलेगा जिसके कारण गेहूं का आटा भी महंगा हो जाएगा। बता दें कि कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के रबी सत्र के लिए गेहूं बीज का मूल्य तय कर दिया गया है। गेहूं के दामों की नई रेट लिस्ट भी कृषि निदेशक गौरीशंकर द्वारा जारी कर दी गई है। बता दें कि पिछले साल तक सामान्य प्रजाति का प्रमाणित गेहूं ₹3790 प्रति कुंतल था और पर्वतीय बीच प्रजातियों के लिए ₹3860 प्रति कुंतल के हिसाब से चुकाने पड़ते थे मगर इस साल इस मूल्य को सिलसिलेवार 4008 और 4202 प्रति कुंतल तय कर दिया गया है। यानी कि सामान्य प्रजाति वाले प्रमाणित गेहूं में 4008 चुकाने होंगे और पर्वतीय बीज प्रजातियों के लिए ₹4202 प्रति कुंतल के हिसाब से देने होंगे। बता दें कि किसानों को बीज ग्राम योजना के तहत प्रति कुंतल 1600 रुपए तक की सब्सिडी भी मिलती है।
