Uttarakhand:- राष्ट्रीय खेलों के दौरान पिथौरागढ़ में दमखम दिखाएंगे मुक्केबाज….. तय हुई जगह

राज्य में आयोजित होने जा रहे हैं 38 वे राष्ट्रीय खेलों के लिए राज्य में जोरों – शोरों से तैयारी चल रही है और इस दौरान होने वाले बॉक्सिंग खेल को पिथौरागढ़ में कराया जाना तय हुआ है। जीटीसीसी और खेल संघ की बैठक के दौरान यह तय किया गया और अन्य प्रतियोगिताओं को लेकर डीओसी ने अंतिम मुहर लगानी बाकी है। 28 जनवरी से शुरू हो रहे राष्ट्रीय खेलों में देशभर के मुक्केबाज पिथौरागढ़ में अपना दम दिखाएंगे। गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी और खेल संघ के साथ हुई बैठक में बॉक्सिंग, योग, राफ्टिंग और मलखंब के लिए अंतिम स्थान का चयन कर लिया गया है। लिए गए निर्णय के अनुसार बॉक्सिंग प्रतियोगिता पिथौरागढ़ में आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयास से यह संभव हो पाया है।