Uttarakhand:- किसानों को दोहरा फायदा देगी बॉटल ब्रश की खेती…. सगंध पौध केंद्र सेलाकुई में हो रहा है शोध

उत्तराखंड राज्य के किसानों को बॉटल ब्रश की खेती से दोगुना लाभ मिलेगा देश के किसी भी राज्य में अभी तक बॉटल ब्रश के पौधे को सजावट के लिए लगाया जाता है और उसकी व्यावसायिक कृषि नहीं होती पहली बार सगंध पौध केंद्र सेलाकुई बॉटल ब्रश की खेती पर शोध कर रहा है जिसके बाद किसानों को इसकी खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा तथा किसानों को इसके पौधे को उगाने के लिए विकल्प मिलेगा इसके साथ ही जंगली जानवरों के नुकसान से परेशान किसान बॉटल ब्रश की खेती करके अच्छी आय प्राप्त कर पाएंगे। इसकी पत्तियों से तेल और पूरे साल भर खिलने वाले फूलों से शहद का उत्पादन कर पाएंगे और पहली बार बॉटल ब्रश कृषिकरण पर सगंध पौधे केंद्र सेलाकुई शोध कर रहा है।

Leave a Reply