
उत्तराखंड राज्य में अक्सर सड़क हादसे सामने आते रहते हैं ऐसा ही मामला फिर सामने आया है जहां चमोली में थराली से हरीनगर लेताल जा रहा बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया इस दौरान वाहन में आग लग गई। यह हादसा बुधवार शाम को हुआ और गाड़ी में बैठे 8 लोग घायल हो गए। प्रभारी थाना अध्यक्ष संदीप देवरानी के अनुसार वाहन थराली से हरीनगर लेताल जा रहा था और घायलों में पांच पुरुष ,दो महिलाएं एवं एक बालिका शामिल हैं जिन्हें खाई से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

