Uttarakhand:- राज्य में आज से शुरू हो रही है बोर्ड परीक्षाएं….बनाए गए 1,228 परीक्षा केंद्र

उत्तराखंड राज्य में आज दिनांक 27 फरवरी 2024 से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही है। राज्य में इन परीक्षाओं के लिए 1228 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें दो लाख दस हजार से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।

बता दे कि आज मंगलवार को 12वीं की हिंदी की परीक्षा होगी जो कि 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के अनुसार परीक्षा को लेकर विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और प्रदेश में 1228 परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं जिसमें दो लाख 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को परीक्षा देनी है। शिक्षा निदेशक के अनुसार परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक अपने पास पर्स और मोबाइल नहीं रखेंगे क्योंकि विभाग द्वारा इसे प्रतिबंधित किया गया है।