Uttarakhand-मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट…… राज्य के इन क्षेत्रों में घने कोहरे पर येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड राज्य में सर्दियां बढ़ने के साथ-साथ मौसम भी बदल रहा है। मौसम विभाग द्वारा राज्य के मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। यही नहीं बल्कि मैदानी इलाकों में रात के समय घना कोहरा छाने से बसे कई घंटों तक लेट हो रही है और मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में बीते गुरुवार को कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि रात के समय देहरादून से दिल्ली नॉन स्टॉप वोल्वो सेवा पहले साढ़े चार घंटे में पहुंच जाती थी मगर अब कोहरे के कारण उसे 7 घंटे लग रहे हैं और चंडीगढ़ रूट पर बसें 2:30 से 3 घंटे लेट हो रही है जिसका कारण घना कोहरा है और रोडवेज महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने चालकों को निर्देश देते हुए कहा है कि कोहरे के बीच बस चलाने के दौरान पूरी सावधानी बरतें। बता दें कि घने कोहरे के चलते न सिर्फ बसों बल्कि ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है। प्रयागराज से देहरादून के बीच चलने वाली लिंक एक्सप्रेस करीब ढाई घंटे देरी से पहुंची। यही नहीं बल्कि उत्तराखंड में 25 दिसंबर से मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है और ठंड में वृद्धि होने की संभावना है।