Uttarakhand- उत्तरकाशी टनल हादसे में 17वें दिन मिली बड़ी सफलता…… सुरंग से सुरक्षित बाहर निकले 41 मजदूर……. एंबुलेंस के जरिए ले जाया गया अस्पताल

उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूर सुरक्षित बाहर निकल चुके है। श्रमिकों का स्वागत फूल माला लेकर किया गया और इस हादसे के 17वें दिन बड़ी सफलता मिली है।

बता दें कि सुरंग से सुरक्षित निकालने के बाद श्रमिकों को प्राथमिक उपचार दिया गया जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिन्यालीसौड़ में शिफ्ट किया गया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी श्रमिकों से टेलीफोन पर बातचीत की और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मजदूरों से मुलाकात की इसके साथ ही राज्य सरकार की तरफ से श्रमिकों के लिए ₹100000 प्रति श्रमिक सहायता राशि की घोषणा की गई है।