उत्तराखंड राज्य के रुद्रपुर में आज पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा जनसभा को संबोधित किया गया। उन्होंने कहा कि हमें उत्तराखंड को विकसित बनाना है और इसके लिए केंद्र सरकार कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है। पिछले 10 साल में भाजपा के कार्यकाल में जितना विकास हुआ उतना आज तक कभी नहीं हुआ। 12 लाख घरों को पानी कलेक्शन दिया गया और 3 लाख को स्वामित्व योजना का लाभ भी मिला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने अंदाज में जनता का हाल-चाल लिया गया और उन्होंने यह कहा कि भीड़ को देखकर यह तय नहीं हो पा रहा है कि यह प्रचार सभा है या फिर विजय रैली। मैदान में बैठे लोगों को धूप लगने पर उन्होंने कहा कि भीड़ के लिए पंडाल छोटा पड़ गया है जितने लोग अंदर बैठे हैं उससे ज्यादा लोग बाहर धूप में तप रहे हैं और हमारी व्यवस्था में इस कमी के लिए मैं क्षमा मांगता हूं तथा विश्वास दिलाता हूं कि धूप में तपने की आपकी तपस्या को बेकार नहीं जाने दूंगा मैं इसे विकास कर लौटा दूंगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भाजपा की उपलब्धियां भी गिनाई गई और उनका कहना था कि उनके तीसरे कार्यकाल में बिजली का बिल शून्य होगा इसके लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू कर दी गई है और मोदी ने भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है। जिससे लोगों की कमाई बढ़ेगी और नौकरी के अवसर भी बढ़ेंगे। गांव में शहर में सुविधा बढ़ेगी और उत्तराखंड को इसका बड़ा लाभ मिलेगा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा मां भारती के टुकड़े किए गए उत्तराखंड की भूमि वीर संतान को जन्म देती है कांग्रेस नेता ने तमिलनाडु के पास समुद्र में द्वीप भारत का हिस्सा श्रीलंका को दे दिया। अपने शब्दों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनसभा को संबोधित किया गया।