उत्तराखंड राज्य में फायर सीजन शुरू होने से पहले ही जंगलों में आग धधकती हुई नजर आ रही है। बता दे कि वन विभाग के साथ-साथ आम जन की चिंता भी आग के कारण बढ़ चुकी है। फायर सीजन शुरू भी नहीं हुआ और जंगल जलने लग गए हैं जिससे आने वाले दिनों में स्थिति और अधिक चिंताजनक हो सकती है।
बता दे कि अल्मोड़ा में कोसी और दौलाघट के बीच स्थित जंगल में आज 1 जनवरी को आग लगने से वन संपदा को काफी नुकसान हुआ है। आज सोमवार के दिन कोसी और दौलाघट के बीच जंगल में आग लग गई। वहीं दूसरी तरफ पौड़ी में भी जंगल जल रहे हैं तथा गढ़वाल वन प्रभाग के वन क्षेत्र अधिकारी ललित मोहन नेगी के अनुसार जंगलों में आग लगाने वाले सामाजिक तत्वों पर विभाग की ओर से कड़ी नजर रखी जा रही हैं तथा ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही में अमल में लाई जाएगी।