उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नए साल के आगमन से पहले 2023 की उपलब्धियां जनता के समक्ष रखी है।उन्होंने नए साल के जश्न से पहले कहा कि उत्तराखंड के अलग राज्य के रूप में गठन का 23वा वर्ष होने के साथ ही विकास यात्रा के लिहाज से भी 2023 काफी महत्वपूर्ण साल रहा है और हमने सशक्त उत्तराखंड की परिकल्पना के अनुरूप विभिन्न संकल्पना को मूर्त रूप देने का काम किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन के जरिए हमने 3.5 लाख करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं यह हमारे द्वारा 2.5 लाख करोड़ रुपए के निर्धारित लक्ष्य से अधिक है और राज्य ने निवेशक सम्मेलन के जरिए विकास के नए अध्याय की शुरुआत की है। राज्य सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के मूलमंत्र पर लगातार अपने कदम बढ़ा रही है। भ्रष्टाचारियो के खिलाफ बीते ढाई वर्ष के कार्यकाल में सबसे अधिक कार्यवाही की गई है। 38 मामलों में ट्रैप कर 40 भ्रष्टाचारियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यभार संभालने के बाद से ही भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का अपना रुख स्पष्ट कर दिया था और शपथ लेने के तुरंत बाद उन्होंने कार्यवाही करी। वही धामी सरकार ने अब तक कार्यकाल में आईएएस, आईएफएस और पीसीएस समेत ताकतवर अफसर के खिलाफ और उनके भ्रष्टाचार के मामलों में भी कार्यवाही की है तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि टोल फ्री नंबर 1064 को भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में एक अस्त्र बनाया गया। इस नंबर पर अभी तक भ्रष्टाचार से जुड़े 423 शिकायत मिल चुकी हैं जिनकी जांच काफी गहनता से की जा रही है तथा उन्होंने आगामी 15 फरवरी तक यथा संभव अधिक से अधिक वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन के दौरान आए प्रस्ताव को लागू करने के निर्देश दिए हैं।