Uttarakhand:- 40 कुंतल फूलों से सजा बद्रीनाथ धाम…… पूर्ण हुई तैयारियां

उत्तराखंड राज्य में स्थित प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट कल 4 मई को खुलने जा रहे हैं और ऐसे में कपाट खोलने से पूर्व डोलिया धाम में पहुंच गई है तथा बद्रीनाथ धाम को 40 कुंतल फूलों से सजाया गया है। गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद अब जोरों शोरों से बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तैयारी चल रही है। उद्धव, कुबेर, शंकराचार्य और गरुड़ की डोली बद्रीनाथ धाम पहुंच गई है। मंदिर के कपाट कल सुबह 6:00 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे इस बीच मंदिर को 40 कुंतल फूलों से सजाया गया है और बद्रीनाथ धाम में हल्की बारिश का सिलसिला भी जा रही है। कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इसके तहत शुक्रवार को वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी और बद्रीनाथ के रावल अमरनाथ नंबूदरी रवाना हुए तथा दोपहर 2:00 बजे योग ध्यान बद्री मंदिर पांडुकेश्वर पहुंचे इस दौरान जय बद्री विशाल के उद्घोष और मंगल गीतों से ज्योर्तिमठ नगरी गुंजायमान हो गई।