Uttarakhand:- औली को मिली राष्ट्रीय स्कीइंग खेलों की मेजबानी…. जानिए कब से होगी शुरुआत

उत्तराखंड राज्य में राष्ट्रीय स्कीइंग खेलों की मेजबानी औली को मिल रही है। देश के कोने-कोने से यहां पर प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। मौसम के अनुसार बर्फबारी के बाद तिथि निर्धारित की जाएगी मौसम ने साथ दिया तो जनवरी या फरवरी में औली में राष्ट्रीय स्कीइंग का प्रदर्शन देखने को मिलेगा। राष्ट्रीय स्कीइंग खेल पूरी तरह से बर्फबारी पर निर्भर है यदि समय रहते अच्छी बर्फबारी हुई तो जल्द ही औली में यह खेल आयोजित होंगे हालांकि देर से बर्फबारी होने पर खेलों का आयोजन भी देर से किया जाएगा।

Leave a Reply