उत्तराखंड राज्य में होमगार्ड महिला प्लाटून की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। राज्य के 10 जिलों में शासन द्वारा होमगार्ड महिला प्लाटून की भर्ती को मंजूरी दे दी गई है और जल्द ही विभाग द्वारा इसके लिए भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी और वही प्रक्रिया आगामी जुलाई 2023 तक संपन्न होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा शासन को विभाग द्वारा शैक्षिक योग्यता समेत कुछ अन्य तथ्यों पर संशोधन के लिए प्रस्ताव भेजा है जब इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी उसके बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा होमगार्ड विभाग के स्थापना दिवस पर 6 दिसंबर 2022 को 10 जिलों में 330 पदों पर महिला होमगार्ड की भर्ती करवाने की घोषणा की गई थी। इन 10 जिलों में उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर ,चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, उत्तरकाशी और टिहरी जिला शामिल है। होमगार्ड विभाग में वर्तमान समय में महिला होमगार्ड के 239 ऐसे पद है जो कि स्वीकृत है और इनमें से 215 पदों पर महिला होमगार्ड तैनात है। बताते चलें कि होमगार्ड में भर्ती होने के लिए अब महिलाओं को 10 वीं पास होना अनिवार्य है। इससे पूर्व शैक्षिक योग्यता पर्वतीय जिलों में पांचवी पास और मैदानी जिलों में आठवीं पास थी लेकिन अब अभ्यर्थियों को दसवीं पास होना आवश्यक है।
Recent Posts
- बागेश्वर:- अग्निशमन एवं रोकथाम के वालियंटर,फायर फाइटर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण……डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
- बागेश्वर:- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निकाली जन -जागरुकता रैली…..डीएम एवं एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
- Uttarakhand:- बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ अब जंगल की आग को लेकर भी पूर्वानुमान जारी करेगा मौसम विभाग
- Uttarakhand:- मौसम ने बदली करवट……बारिश के साथ-साथ इन क्षेत्रों में हुई बर्फबारी
- Uttarakhand:- राष्ट्रीय खेलों में अपना दमखम दिखाने पहुंचे खिलाड़ियों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया भोजन