Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर

उत्तराखण्ड राज्य के लिए काफी गर्व का विषय है कि राज्य ने एक और स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। 38 वे राष्ट्रीय खेलों की लॉन बॉल स्पर्धा में बीते बुधवार को झारखंड ने दो और उत्तराखंड व दिल्ली ने एक-एक स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। उत्तराखंड ने अलग-अलग श्रेणी में दो कांस्य पदक भी बुधवार के दिन अपने नाम किए है। पुरुष पेयर्स के फाइनल में झारखंड ने असम को एक तरफा हराया और इसके अलावा महिला फोर्स के फाइनल में भी झारखंड ने पश्चिम बंगाल को मात देते हुए स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया और असम तथा उत्तराखंड के बीच अंडर- 25 पुरुष कैटेगरी का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। उत्तराखंड ने 21-20 के नजदीकी अंतर से जीत हासिल करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। उत्तराखंड राज्य को बुधवार के दिन दो कांस्य एवं एक स्वर्ण पदक हासिल हुआ है जो कि उत्तराखंड के लिए काफी गर्व का विषय है।

Leave a Reply