Uttarakhand:- अनियंत्रित बुलेरो वाहन ने घर की दीवार तोड़कर महिला को मारी टक्कर…… मौके पर मौत

उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर अनियंत्रित बुलेरो वाहन ने घर की बाउंड्री वॉल तोड़ दी , इस दौरान महिला को टक्कर लग गई जिसके चलते महिला की मौत हो गई। उत्तरकाशी लंबगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज शुक्रवार को एक अनियंत्रित बुलेरो ने महिला को टक्कर मार दी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की पहचान रेखा मेहरा उम्र 42 वर्ष के रूप में हुई है जो कि अपने आंगन में धूप सेक रही थी तभी अनियंत्रित वाहन आ गया और घर की बाउंड्री वॉल तोड़कर महिला को टक्कर मार दी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया और चालक को हिरासत में ले लिया गया है।