Uttarakhand- शोभा यात्रा के दौरान जाम में फस गई एंबुलेंस….. और फिर…..

हल्द्वानी। गणपति महोत्सव के अवसर पर शोभा यात्रा निकालने के दौरान हाईवे में जाम लग गया जहां जाम में 108 एंबुलेंस फस गई और एंबुलेंस में बैठे गर्भवती महिला की जान पर बन आई महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी और वह पीड़ा से काफी तड़प भी रही थी। पुलिस विभाग में ऐसी स्थिति को देखते हुए हड़कंप मच गया और विशाल शोभायात्रा को कैसे हटाए पुलिस के सामने यह चुनौती थी। गाजे-बाजे के साथ लोग गणपति बप्पा के विसर्जन के लिए जा रहे थे और इसी दौरान रोड में दोनों तरफ भारी जाम लग गया। जाम लगने के दौरान गर्भवती महिला बबीता निवासी पदमपुरी को प्रसव पीड़ा होने लगी और गर्भवती महिला की जान भी जा सकती थी। बता दें कि रास्ते में करीब 10 मिनट तक एंबुलेंस फंसी रही और महिला दर्द से कराहती रही। तभी शोभायात्रा के शोर में कोतवाल हरेंद्र चौधरी को एंबुलेंस के सायरन की आवाज आई और टीम के साथ वह एंबुलेंस के पास पहुंचे उन्होंने वाहनों व लोगों को हटाकर एंबुलेंस को बड़ी मुश्किल से वहां पर से निकाला।

बता दें कि शोभायात्रा के दौरान एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा बाइक व दो से अधिक वाहनों को ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी लेकिन फिर भी लोगों ने शोभायात्रा के दौरान नियमों का उल्लंघन किया और कई बाईके भी शोभायात्रा के दौरान देखी गई। यही नहीं बल्कि जाम के कारण स्कूल के बच्चे भी काफी परेशान रहे और स्कूल की अलग-अलग 5 बसे जाम में फस गई। आम नागरिकों को भी इस दौरान काफी परेशानी हुई। कोतवाल हरेंद्र चौधरी द्वारा बताया गया कि गणेश उत्सव के दौरान विशाल शोभायात्रा निकल रही थी और तभी इस रास्ते से गुजर रही एंबुलेंस यात्रा में फस गई जिसके बाद पुलिस ने सायरन की आवाज सुनी और जल्दी से एंबुलेंस को वहां से निकाला।