Uttarakhand:- गंगोत्री और यमुनोत्री में इस बार टूटे सभी रिकॉर्ड……सबसे अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

उत्तराखंड राज्य में इस बार गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में पिछले साल के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। बता दे कि दो दिनों में सबसे अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन करके पुराने सभी रिकार्ड इस बार तोड़ दिए हैं। दो दिनों में भीड़ जुटने से धामों में मंदिर समिति ने देर रात तक श्रद्धालुओं को दर्शन कराए तथा यमुनोत्री की भीड़ और गंगा सप्तमी पर बड़ी संख्या में गंगोत्री में भी श्रद्धालु पहुंचे जिससे धाम में खासी चहल पहल रही और भीड़ जुटने पर पुलिस प्रशासन ने देर रात तक व्यवस्था बनाने में सहयोग दिया।

यमुनोत्री धाम में 2023 में 28 मई को सर्वाधिक 12045 यात्री पहुंचे थे जो कि पिछले कई सालों से रिकॉर्ड था लेकिन इस बार मंगलवार को 12148 तीर्थ यात्रियों की संख्या ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है और पुराने सभी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने बैरियर और गेट सिस्टम लागू कर दिया है और यमुनोत्री धाम में भी दर्शन सुचारू रूप से हो रहे हैं लेकिन भीड़ बढ़ने से गंगोत्री धाम में दबाव बढ़ने लगा है।