Uttarakhand:- केदारनाथ समेत चारों धामों में बारिश और बर्फबारी को लेकर जारी किया गया अलर्ट

उत्तराखंड राज्य में आज से चार धाम यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है। केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए खोले जा रहे हैं और ऐसे में गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ में आने वाले तीर्थ यात्रियों को सलाह दी गई है कि अपने साथ रेनकोट और गर्म कपड़े लाए क्योंकि राज्य में फिर एक बार मौसम बदलने जा रहा है।

मौसम वैज्ञानिकों ने आज चारों धामों में बारिश की संभावना जताई है। कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है और पूरे प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार 13 मई तक मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है तथा इस दौरान जो भी यात्री चार धाम यात्रा पर आए वह अपने साथ रेनकोट और गर्म कपड़े जरूर लेकर आए।