Uttarakhand- राज्य के सात जिलों में आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि को लेकर जारी किया गया अलर्ट

उत्तराखंड राज्य में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी जारी है और आसपास के क्षेत्र में भी बारिश हो रही है। फिलहाल मौसम शुष्क है और तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है लेकिन प्रदेश में देहरादून समेत 7 जिलों में आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है जिसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।

अधिकतम ताप में गिरावट आने के आसार भी हैं। बता दे कि पिछले कुछ दिनों से ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है और पर्वतीय क्षेत्रों में भी मौसम शुष्क बना हुआ है। लेकिन केदारनाथ धाम की चोटियों पर लगातार बर्फबारी का दौर जारी है। कुमाऊं में भी पिथौड़ागढ़ और बागेश्वर जिले में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है और अब टिहरी, उत्तरकाशी ,रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ ,बागेश्वर, देहरादून व चमोली में ओलावृष्टि तथा आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वर्षा और बर्फबारी के आसार भी हैं।