
उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य में मानसून के बाद रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है और ऐसे में एक बार फिर से अगले 24 से 48 घंटे के लिए मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है और नदी- नालों के पास जाने से भी मना कर दिया गया है।
उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट के चलते कुमाऊं में ऑरेंज अलर्ट गढ़वाल में येलो अलर्ट जारी किया गया है। गढ़वाल के अधिकांश जिलों और राजधानी देहरादून में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है और जनता से सतर्क रहने की अपील भी की गई है।राज्य के देहरादून, पौड़ी ,चंपावत और नैनीताल में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है और इसके अलावा बागेश्वर, अल्मोड़ा ,हरिद्वार ,उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़ में भी तेज बारिश होने के आसार हैं। अगले तीन से चार दिन प्रदेश के पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी जिलों में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
