Uttarakhand:- बेंगलुरु के लिए देहरादून से शुरू हुई एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान…. मुख्यमंत्री द्वारा किया गया शुभारंभ

उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून से बेंगलुरु के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विधिवत झंडी दिखाकर उड़ान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इसे राज्य के समग्र विकास और हवाई संपर्क विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि देहरादून से एयर इंडिया एक्सप्रेस सेवाओं की शुरुआत हमारे राज्य में नागरिक उड्डयन के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। बेंगलुरु से बेहतर कनेक्टिविटी से उत्तराखंड में पर्यटन, व्यापार और निवेश के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा साथ ही भारत के सबसे गतिशील शहरों में से एक के साथ छात्रों पर पेशेवरों और उद्यमियों के संबंध भी मजबूत होंगे।