Uttarakhand:- बर्फबारी के बाद आज क्रिसमस के दिन औली में उमड़े पर्यटक

क्रिसमस के एक दिन पहले बर्फबारी ने औली के नजारे को और अधिक खूबसूरत बना दिया। जमकर हुई बर्फबारी के बाद औली में काफी खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है और क्रिसमस मनाने के लिए खूब अधिक संख्या में यहां पर्यटक पहुंचे। कई पर्यटक स्कीइंग में भी हाथ आजमाते रहे और पूरी औली मानो बर्फ की सफेद चादर से ढकी हुई है। कई पर्यटक तो ऐसे हैं जिनका कहना है कि पहली बार उन्होंने बर्फबारी देखी है और औली बर्फबारी के बाद पर्यटकों से गुलजार नजर आया। हजारों की संख्या में पर्यटक क्रिसमस मनाने के लिए औली में पहुंचे हैं यहां पर करीब आधा फीट तक बर्फ जम गई और पर्यटकों के आने से होटलो की बुकिंग में भी उछाल आया है तथा होटल व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा प्राइवेट होटल में भी अच्छी बुकिंग हुई है। बीते मंगलवार देर शाम तक पर्यटकों का औली पहुंचने का सिलसिला बना हुआ था।

Leave a Reply