उत्तराखंड -: एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने के बाद 1 साल की इंटर्नशिप के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूसरे कॉलेज, किया गया यह बदलाव

हल्द्वानी| नेशनल मेडिकल कमिशन की ओर से चिकित्सा शिक्षा में लगातार बदलाव हो रहे हैं| छात्र-छात्राएं अभी तक एमबीबीएस के बाद 1 साल की इंटर्नशिप किसी भी दूसरे कॉलेज में कर सकते थे लेकिन अब ऐसा नहीं कर सकेंगे| जिस कॉलेज से एमबीबीएस किया है| वहीं से इंटर्नशिप भी करनी होगी| राजकीय मेडिकल कॉलेज में साढे 4 साल तक एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने के बाद 1 साल की इंटर्नशिप अनिवार्य की गई है| इस इंटर्नशिप के दौरान चिकित्सा शिक्षा से जुड़ा व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करना होता है| एनएमसी का मानना है कि यह प्रशिक्षण गुणवत्तापरक हो तथा डिग्री लेने से पहले सभी छात्र छात्राओं को इलाज से जुड़े सभी व्यावहारिक जानकारी प्राप्त हो| इसलिए उसी कॉलेज में इंटर्नशिप भी अनिवार्य कर दी गई है| जहां उन्होंने पूरी पढ़ाई की है| राज्य के मेडिकल कॉलेजों में इस नियम को लागू कर दिया गया है|