उत्तराखंड राज्य में कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी के बाद सरोवर नगरी नैनीताल में भी सड़कों का अब चौड़ीकरण किया जाएगा। बता दे कि हल्द्वानी की सड़क चौड़ी करने की कवायद के बीच सरोवर नगरी का भी नंबर लगा है।
शहर को जाम मुक्त करने के लिए सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को हटाकर रोड चौड़ी की जाएगी तथा चौराहों को चौड़ा करने पर भी ध्यान दिया जाएगा। बता दे कि बीते बुधवार को प्राधिकरण और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर प्रस्तावित कार्य का जायजा लिया और साथ चौराहों को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है। शहर में पर्यटक वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है इसलिए सड़क के चौड़े होने के बाद जाम से भी मुक्ति मिलेगी। विभाग की ओर से बनाए गए 5.49 करोड़ के प्रोजेक्ट को शासन द्वारा मंजूरी भी दे दी गई है। बता दें कि प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय, ईओ राहुल आनंद, लोनिवि अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना समेत अन्य अधिकारियों ने बीते बुधवार को चौराहा का निरीक्षण किया।