
उत्तराखंड राज्य में इन दिनों जाने-माने चेहरे पहुंच रहे हैं। बता दे कि एक बार फिर से प्रख्यात अभिनेत्री और मिस इंडिया यूके 2012 की विजेता मॉडल, निर्देशक, कास्टिंग डायरेक्टर डीना उप्पल यहां पहुंची। वह परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में शामिल हुई और आशीर्वाद लिया। उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से भेंट का आशीर्वाद लिया साथ ही अपनी आध्यात्मिक जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस दौरान स्वामी चिदानंद सरस्वती का कहना था कि सिनेमा, साहित्य और संस्कारों के बीच गहरा संबंध है। तीनों परस्पर अलग-अलग विधाएं है लेकिन तीनों में काफी गहरा और पारस्परिक संबंध है।
उन्होंने कहा कि फिल्में केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि फिल्मों के माध्यम से उचित संदेश और मर्म पहुंचाना आवश्यक है। जिस प्रकार साहित्य केवल मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि एक वृहद उद्देश्य के लिए होता है उसी प्रकार सिनेमा भी उद्देश्यपरक हो तो अत्यंत उपयोगी और प्रभावी होगा। बता दे कि उत्तराखंड को लेकर डीना उप्पल का कहना था कि देवभूमि उत्तराखंड ध्यान और योग की धरती है यहां आकर देखा कि यहां पर स्वर्ग बसता है। परमार्थ निकेतन, उत्तराखंड में आना, यहां पर होना वास्तव में शांति देने वाला क्षण है और यहां का वातावरण अद्भुत है, अलौकिक है तथा गंगा आरती के बारे में जितना सुना था आज देख भी लिया। इन्हीं सब शब्दों के साथ अभिनेत्री ने उत्तराखंड की प्रशंसा की।