Uttarakhand:-फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर मुफ्त इलाज लेने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही……ऐसे होगा सत्यापन

राज्य में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के अनुसार आयुष्मान कार्ड राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम राशन कार्ड धारक लाभार्थियों को जारी किया जाता है और अब आयुष्मान कार्ड पर भर्ती मरीज के आधार पर अंकित पते का सत्यापन मूल आधार कार्ड और राशन कार्ड से किया जाएगा। जल्द ही इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से सूचीबद्ध अस्पतालों को दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। राशन कार्ड बनाने के लिए आधार का उपयोग केवल केवाईसी के लिए किया जाता है और अब इसी से आयुष्मान कार्डो का सत्यापन भी किया जाएगा इसके लिए एडवाइजरी जारी की जा रही है।

Leave a Reply