डीडीहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक डॉक्टर सलीम बीते 17 सितंबर से ड्यूटी पर नहीं आया है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि उपस्थिति पंजिका पर उसके हस्ताक्षर है। इस बात की तहरीर एसीएमओ द्वारा पुलिस को दी गई है।स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी द्वारा व्हाट्सएप पर इसकी जानकारी उन्हें दी गई तथा उनका कहना है कि डॉक्टर की इस हरकत पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसके बाद वेतन भी रोक दिया गया लेकिन जब वेतन रोका गया तो डॉक्टर सलीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक डॉक्टर सारवरी दामाराजू को फोन किया और एसीएमओ को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी इसके साथ ही डॉक्टर सलीम ने यह भी कहा कि वह उन्हें उनके परिवार सहित उठा लेगा।
जिसके बाद यह रिकॉर्डिंग दामाराजू द्वारा एसीएमओ को भेजी गई। बता दें कि पुलिस द्वारा डॉ सलीम के खिलाफ जान से मारने की धमकी और गाली- गलौज करने को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है। ना सिर्फ आज बल्कि इससे पहले भी पिथौरागढ़ में कई डॉक्टरों की लापरवाही सामने आ चुकी है। डॉक्टर अपना काम अच्छे से नहीं करते इसका ताजा उदाहरण यह है कि 10 दिन पहले जिला अस्पताल की इमरजेंसी में 4 साल की बेटी को दिखाने के लिए मां-बाप पहुंचे तो उन्हें ओपीडी के बाहर लाइन में खड़ा कर दिया गया और नंबर आने तक बेटी ने दम तोड़ दिया।