Uttarakhand- गरीब किसान से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया लेखपाल गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में बड़े-बड़े अधिकारी गरीब लोगों के काम करने के लिए रिश्वत ले रहे हैं। बता दे कि फसल को हुए नुकसान का मुआवजा देने की एवज में लेखपाल ग्रामीण से साढ़े सात हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। विजिलेंस टीम ने बसेड़ी गांव स्थित चकबंदी कार्यालय पर चकबंदी लेखपाल वीरपाल सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है और इस संबंध में करीब 6 घंटे तक कार्यवाही के बाद टीम आरोपित लेखपाल को देहरादून ले गई।

लक्सर तहसील क्षेत्र के डोसनी गांव निवासी धर्मदास ने वर्षा काल में क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के बाबत चकबंदी लेखपाल से मिलकर बताया कि उसकी फसल को नुकसान पहुंच गया है और मुआवजे की एवज में लेखपाल वीरपाल ने उससे रिश्वत की मांग की थी। धर्मदास के मुताबिक लेखपाल ने उसका चेक बनाने की एवज में साढ़े सात हजार रुपए देने की मांग की थी जिस पर किसान ने देहरादून स्थित विजिलेंस कार्यालय में शिकायत की। विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को धर्मदास से मिलकर चकबंदी लेखपाल को रुपए देने की योजना बनाई और टीम ने रंगे हाथों लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान 6 घंटे की कार्यवाही के बाद आरोपित को देहरादून ले जाया गया है और आरोपित के घर की छानबीन भी की जा रही है।