उत्तराखंड राज्य में अब लोगों को मत्स्य पालन से स्वरोजगार मिलेगा। राज्य में सरकार का फोकस मत्स्य संपदा योजना के तहत इनका उत्पादन बढ़ाने और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वरोजगार के लिए नए अवसर उपलब्ध कराने का है और इसके लिए सरकार ने 200 करोड रुपए की योजना का प्रस्ताव तैयार किया है।
राज्य में ट्राउन मत्स्य पालन को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रस्ताव तैयार किया गया है और नाबार्ड के सहयोग से इसके लिए मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जाएगा। फिलहाल शुरुआत में संभावित आठ जिलों को इसके लिए चिन्हित किया गया है। प्रदेश के पहाड़ी जिलों की नदियां और प्राकृतिक जिले ट्राउन मत्स्य पालन के लिए काफी उपयुक्त साबित होंगे। सरकार का फोकस मत्स्य पालन के साथ स्वरोजगार को बढ़ावा देना भी है।