Uttarakhand:- राज्य के इस क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा….. डंपर ने पांच महिलाओं को कुचला….. दो की मौत

उत्तराखंड राज्य में अक्सर सड़क हादसों की घटनाएं सामने आती रहती हैं ऐसा ही मामला फिर एक बार सामने आया है। महिलाएं बदरीनाथ से दर्शन कर लौट रही थी तभी कुछ महिलाएं होटल के आगे फुटपाथ पर बैठ गई और एक डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी।

तीर्थ यात्रा से लौटी महाराष्ट्र की महिला श्रद्धालुओं को अनियंत्रित टैंकर ने कुचल डाला और इनमें से दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गई और उन्हें बेस अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया। हादसा बदरीनाथ हाईवे पर श्रीकोट गंगानाली में हुआ। महाराष्ट्र से महिला श्रद्धालुओं का दल बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आया था धाम में दर्शन करने के बाद सभी श्रीकोट के एक होटल में रुकी हुई थी मंगलवार रात को सभी महिलाएं होटल के बाहर बैठकर बातें कर रही थी तभी अनियंत्रित होकर टैंकर ने पहले गाय के बछड़े को टक्कर मारी और उसके बाद महिला यात्रियों को कुचलता हुआ दीवार तोड़कर आगे निकल गया। इस दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई और अन्य तीन महिलाएं घायल है। मौके पर ललिता ताउरी और सरिता की मौत हो चुकी थी।