मामला देहरादून से सामने आ रहा है| मेहुवाला स्थित चौहान परिवार में एक हफ्ते बाद शादी की शहनाई बजने वाली थी| लेकिन शनिवार की सुबह घर में ऐसी खबर सामने आई कि खुशी का माहौल मातम में बदल गया| माता पिता और भाइयों के साथ शादी की शॉपिंग करने जा रही युवती हादसे का शिकार बन गई| मोहंड में हुई इस दर्दनाक हादसे में युवती अपने माता-पिता के साथ काल का ग्रास बन गई|
जानकारी के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाली युवती शिल्पी कि 17 दिसंबर को शादी थी और 15 दिसंबर को सगाई थी| युवती के पिता प्रवीण चौहान जल संस्थान पित्थुवाला डिविजन में बाबू के पद पर तैनात थे| शनिवार को उनकी छुट्टी थी इसलिए वह शॉपिंग करने सहारनपुर जा रहे थे| लेकिन रास्ते में ही एक बड़ा हादसा हुआ| प्रवीण चौहान उनकी पत्नी मंजू, बेटी शिल्पी, बेटा दीक्षांत और निशांत कार में सवार हो गए| मोहंड के पास सामने आ रही बस से कार टकरा गए| हादसे में प्रवीण चौहान, पत्नी मंजू और बेटी शिल्पी की मौत हो गई| खबर पहुंचने पर गांव वाले घटनास्थल पहुंचे इस दिल दहला देने वाली घटना को देखकर सबकी आंखें फटी की फटी रह गई|