
उत्तराखंड राज्य के केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का नया रिकॉर्ड बना है अब तक लाखों श्रद्धालु केदारनाथ में दर्शन के लिए आ चुके हैं। यात्रा में अभी 15 दिन बाकी है और 23 अक्टूबर को भैयादूज पर केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो जाएंगे और अब तक की यात्रा में तीर्थ यात्रियों ने एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। बुधवार को यहां अब तक पहुंचे श्रद्धालुओं का आंकड़ा 16.56 लाख पर पहुंच गया है बीते वर्ष 16.52 श्रद्धालु ही केदारनाथ ही पहुंचे थे और इस बार एक नया रिकॉर्ड बना है। बारिश और बर्फबारी के बीच भी तीर्थ यात्रियों का उत्साह यात्रा के लिए बरकरार रहा। बीते बुधवार को केदारनाथ धाम में 5614 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और अब 23 अक्टूबर को धाम के कपाट बंद होने जा रहे हैं।