
उत्तराखंड राज्य के देहरादून में बीते बुधवार की रात 8:15 बजे तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को मौत के घाट उतारा था एवं दो स्कूटी सवार युवक घायल हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में फरार कार चालक को ढूंढ लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। यह हादसा देहरादून राजपुर रोड में हुआ था और एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक मर्सिडीज़ में युवक भांजे को सैर कराने के लिए निकला था लेकिन चार लोगों को उसने कुचल दिया और दो लोगों को घायल कर दिया, युवक की उम्र 22 वर्ष एवं भांजे की उम्र 12 साल बताई जा रही है युवक दिल्ली निवासी है और अपनी रिश्तेदारी में देहरादून में रह रहा था तथा युवक यहां पर अपने जीजा के साथ रहता था व उन्ही की कार लेकर निकले थे। कार की रफ्तार हादसे के दौरान 70 से 75 बताई जा रही है और फरार युवक की तलाश के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
