
उत्तराखंड राज्य में रेलवे भर्ती परीक्षा में हुई नकल के मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। रेलवे भर्ती बोर्ड के कंप्यूटर आधारित परीक्षा में नकल के आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और इस प्रकरण में कई अन्य लोगों के नाम भी शामिल हुए हैं। यह गिरोह प्रश्न पत्र और उत्तरों के आदान-प्रदान के लिए किस निजी मैसेजिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहा था। मामले में बड़ा खुलासा हुआ है, जानकारी के मुताबिक यशवीर निवासी श्रीकोट उत्तरकाशी ने लिखित तहरीर दी थी कि 2 दिसंबर को हुई परीक्षा केंद्र सहारनपुर रोड पटेल नगर में भारतीय रेलवे बोर्ड की केंद्रीय ऑनलाइन परीक्षा में द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी 22 वर्षीय विवेक की गतिविधियां परीक्षा कक्षा में काफी संदिग्ध प्रतीत हो रही थी तभी उसकी तलाशी ली गई और इस दौरान उसके पास से एक नकल की पर्ची बरामद हुई जो कि वह नकल करने के लिए अपने साथ लाया था इसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में बताया कि परीक्षा पास कराने के लिए हरियाणा में शर्मा नाम के किसी व्यक्ति से उसकी₹400000 में बात हुई थी और उसके द्वारा परीक्षा से पूर्व परीक्षा केंद्र के पास तीन व्यक्तियों की पहचान बताते हुए अभियुक्त को उसने मिलने के लिए कहा था परीक्षा से पूर्व उक्त व्यक्तियों से मुलाकात के दौरान उनके द्वारा अभियुक्त के मोबाइल पर एक ऐप डाउनलोड करते हुए उसके माध्यम से परीक्षा से संबंधित उत्तर उसे एक पर्ची में दिए गए थे जो कि वह परीक्षा कक्ष तक ले गया और वहां पर पकड़ा गया। इस मामले में निजी मैसेजिंग के जरिए प्रश्न पत्र के उत्तर मिले थे जिसके लिए हरियाणा के व्यक्ति से चार लाख में डील हुई थी।


