Uttarakhand:- दंपति पर हमला करते हुए भालू ने पति को उतारा मौत के घाट….. पत्नी एम्स रेफर

उत्तराखंड राज्य के चमोली से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर पति-पत्नी सुबह मवेशियों के लिए घास लेने गए थे तभी भालू ने उन दोनों पर हमला कर दिया और इस हमले में पति की मौत हो गई तथा पत्नी को एम्स रेफर किया गया है। चमोली के डूमक गांव में लीला देवी और सुंदर सिंह सुबह मवेशियों के लिए घास लेने गए थे इस दौरान भालू वहां पर घात लगाकर बैठा था और उसने दोनों पर हमला कर दिया ऐसे में सुंदर सिंह की मौत मौके पर ही हो गई और लीला देवी को गंभीर हालत में एयर एंबुलेंस से ऋषिकेश एम्स भेजा गया है। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में काफी दुख और भय का माहौल है।