हम लोग आए दिन ऐसी खबरें सुनते रहते हैं जब पति अपनी पत्नी या फिर पत्नी अपने पति की हत्या कर देते हैं लेकिन ऐसे मामले काफी कम देखने को मिलते हैं जब कोई बुजुर्ग दंपति अपने ही जोड़े की हत्या करते हैं। एक ऐसा ही मामला देहरादून के डालनवाला रोड स्थित बलवीर रोड भाजपा कार्यालय के निकट से आया है जहां पर 73 वर्षीय बुजुर्ग ने क्रिकेट बैट से पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दरअसल मामला यह है कि इन दोनों बुजुर्ग दंपति के बीच खाना बनाने को लेकर कहासुनी हुई थी।
एसपी सिटी सरिता डोभाल द्वारा बताया गया कि 73 वर्षीय राम सिंह रेहड़ी लगाता था जिसका उसकी 53 वर्षीय पत्नी उषा देवी के साथ झगड़ा हो गया और रात को करीब 8:30 बजे खाना बनाने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई जिसके बाद आरोपी ने क्रिकेट बैट से अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके शव को अस्पताल ले आया जब पुलिस को इस मामले की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया बता दें कि आरोपी ने मृतक उषा देवी से करीब 3 वर्ष पहले 2019 में शादी की थी जबकि आरोपी राम सिंह की पहली पत्नी की कुछ समय पहले मृत्यु हो गई जिससे कि उसके दो बेटे भी थे और उनकी भी मृत्यु साल 2015 व 2016 में बीमारी के कारण हो गई। बता दें कि रामसिंह खुद भी कैंसर से पीड़ित है। मृतक उषा देवी से राम सिंह की दूसरी शादी हुई जो कि साल 2019 में हुई थी और बीते सोमवार की रात को दोनों के बीच खाना बनाने को लेकर कहासुनी हुई तभी गुस्से से बौखलाए राम सिंह ने क्रिकेट बैट से अपनी पत्नी उषा देवी पर वार किया और उनकी मृत्यु हो गई जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी राम सिंह को हिरासत में ले लिया गया है तथा पुलिस राम सिंह से इस मामले में पूछताछ कर रही है।