Uttarakhand:- विधानसभा में बजट पेश करने के बाद पेश किए गए 5 विधेयक…. कानून बने 13 बिल

राज्य में बीते मंगलवार को 27 फरवरी के दिन विधानसभा में बजट पेश किया गया जिसके बाद 5 विधेयक भी पेश किए गए। बता दे कि इस बार वर्ष 2024-25 के लिए 89 हजार करोड़ से अधिक का बजट रखा गया है जो कि पिछले बार की तुलना में 15 फीसदी अधिक है। बजट पेश करने के बाद सदन में उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक समेत पांच विधेयक पेश किए गए और वही राजभवन की मंजूरी के बाद 13 विधेयक कानून बन गए हैं। सदन में उत्तराखंड बाढ़ मैदान परिक्षेत्रण विधेयक, उत्तराखंड लोक सेवा विधेयक ,उत्तराखंड पंचायती राज विधेयक एवं उत्तराखंड अधिनियम 1986 विधेयक प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही उत्तराखंड विनियोग विधेयक, उत्तराखंड वियोग अधिनियम विधेयक, उत्तराखंड जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम विधेयक, उत्तराखंड शहीद आश्रित अनुदान विधेयक समेत 13 विधेयक कानून बन चुके हैं।