उत्तराखंड राज्य में 44 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की तैयारी चल रही है और हर जिले से इसके लिए शासन को प्रस्ताव भी भेज दिए गए हैं। हर जिले में कम से कम दो नए केंद्रीय विद्यालय खुल सके इसके लिए पिछले साल सभी जिला अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने और उन्हें शासन को भेजने के निर्देश दिए गए थे और इस मामले में अब जिला प्रशासन तथा शासन की ओर से कवायद की जा रही है।
सरकार के अनुसार दूरस्थ क्षेत्रों में केंद्रीय विद्यालय खुलने से क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी और पलायन भी काफी अधिक मात्रा में रुक पाएगा। उत्तराखंड राज्य में वर्तमान समय में केंद्रीय विद्यालयों की संख्या 47 है और प्रदेश की शिक्षा में सुधार के लिए उनकी काफी अहम भूमिका भी है। हर साल हजारों बच्चे केंद्रीय विद्यालयों से पढ़ते हैं और कई ऐसे हैं जो कि केंद्रीय विद्यालयों की कमी के कारण वहां नहीं पढ़ पाए मगर अब राज्य में 44 अन्य नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की तैयारी की जा रही है। राज्य के हर ब्लॉक में केंद्रीय विद्यालय खोलने की पहल को ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट के बाद राज्य के लिए पीएम मोदी की दूसरी बड़ी सौगात माना गया था मगर इसके लिए भूमि नहीं मिल पाई और शासन द्वारा हर जिले में कम से कम दो केंद्रीय विद्यालय खोलने की तैयारी की जा रही है।