Uttarakhand- अवैध पटाखा गोदाम में छापेमारी के दौरान बरामद किए 40 पेटी पटाके……. हिरासत में कारोबारी

रुड़की। दीपावली का त्योहार बेहद ही करीब आ गया है और ऐसे में कारोबारी अवैध रूप से पटाखों का धंधा भी कर रहे हैं। बता दे कि पनियाला रोड पर आबादी में स्थित एक मकान पर बनाए गए अवैध पटाखे पुलिस ने बरामद किए हैं। अवैध गोदाम में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 40 पेटी पटाखे बरामद किए है।

इस दौरान पटाखा गोदाम स्वामी बिल नहीं दिखा पाया जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया और कारोबारी ने दीपावली को लेकर काफी बड़े पैमाने पर पटाखे की खरीदारी की है। कई कारोबारियो ने तो बिना अनुमति के गोदाम बना लिए हैं जबकि अवैध रूप से आबादी में किराए का कमरा लेकर पटाखों का अवैध कारोबार किया जा रहा है जिससे बड़े हादसे के आशंका भी है। पुलिस और खुफिया विभाग की तरफ से अवैध पटाखा गोदाम को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। बीते शनिवार को गंग नहर कोतवाली पुलिस ने पनियाला रोड स्थित एक मकान पर छापा मारा और 40 पेटी पटाखे बरामद किए। पुलिस ने कारोबारी को हिरासत में ले लिया और पटाखे जब्त कर लिए।