Uttarakhand – 24 घंटे में 4 कोरोना मरीज आए सामने, एक भी मौत नहीं

coronavirus, virus, mask-4914028.jpg

उत्तराखंड में कोरोना अब कम होने लगा है| बुधवार को कोरोना के 4 नए मरीज सामने आए जबकि 5 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे| राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 174 है|

बता दे की बुधवार को अल्मोड़ा से एक कोरोना मरीज, देहरादून से 3 मरीज सामने आए जबकि बागेश्वर, चमोली, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, उधम सिंह नगर, रुद्रप्रयाग, टिहरी, से एक भी कोरोना मरीज सामने नहीं आया| प्रदेश में अब तक कुल मरीजों का आंकड़ा 344062 तक पहुंच गया है| जबकि 7404 मरीजों की मौत हो गई है|

वहीं दूसरी तरफ ब्लैक फंगस का भी पिछले 24 घंटे में कोई मरीज सामने नहीं आया| राज्य में अब तक ब्लैक फंगस के 590 मरीज सामने आ चुके हैं| जिसमें से 381 ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 133 की मौत हो चुकी है|