Uttarakhand:- बोर्ड परीक्षा में पूछे जाएंगे 20% इस तरह के सवाल….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों से 20% हाई ऑर्डर थिंकिंग स्किल के प्रश्न पूछे जाने को लेकर तैयारियां चल रही है। उत्तराखंड बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के सभी विषयों के प्रश्न पत्रों में बड़ा बदलाव करते हुए 20% प्रश्न हाई ऑर्डर थिंकिंग स्किल यानी कि उच्च कोटि का चिंतन कौशल के शामिल करने का निर्णय लिया है जिससे कि बच्चों को न सिर्फ रटने की आदत लगेगी बल्कि उनका कौशल विकास भी होगा इससे परीक्षार्थी के विश्लेषण, मूल्यांकन और निर्माण जैसे कौशलों का परीक्षण किया जाएगा। रटने के बजाय यह कौशल छात्रों को सीखेंने ,जानकारी को सक्रिय रूप से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करने तथा विचारों के बीच संबंध बनाने और नई जानकारी को सक्रिय रूप से लागू करने में मदद करते हैं। इस तरह के प्रश्नों को जोड़े जाने पर बच्चों में इंटरमीडिएट के बाद प्रतियोगी परीक्षा समेत उच्चतर शिक्षा में भी यह प्रश्न कामगार साबित होंगे।

Leave a Reply